कटनी। शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुख्य मार्ग से लेकर बाजार तक में जाम लग रहा हैं। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी इस दौरान यहां मौजूद नहीं रहते। लोग ही जाम से निकलने में मश्क्कत करते देखे जा सकते हैं। बताया जाता है कि ट्रैफिक थाने के कुछ पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी प्रभारी द्वारा लगये जाने से इस तरह की स्थिति बनती है। शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल हैं, सबसे खराब स्थिति जगन्नाथ चौक से घंटाघर अवैध ट्रांसपोर्ट नगर के कारण एवं सड़क चौड़ीकरण ना होने से बनी हैं यहां लोडिंग अनलोडिंग के लिए ट्रांसपोर्टर जाम लगाते हैं सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों और व्यवसायियों के अतिक्रमण की वजह से वाहन निकल नहीं पा रहेे। इस दौरान ट्रैफिक थाने का एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होता। वाहन चालक स्वंय ही आगे आकर जाम से वाहनों को निकालते हैं। इस तरह की स्थिति यहां हर शाम बन रही है। इसके बाद भी वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित करने के लिए किसी तरह के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के सदस्य अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज, श्याम तिवारी, हसन राशिद, हरभजन राय, श्रीमती साधना विश्वकर्मा , वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, अंशुल बहरे, शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन,एडवोकेट राजेश सिंह,अमित तिवारी, सुमित मालिक,संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार, केवल कुशवाहा, देवेंद्र राय,राजा सूर्यवंशी, श्याम पाठक आदि सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि पॉइन्ट में खड़े हुए पुलिस कर्मियों को उनका कार्य को याद दिलाते हुए कहा कि शहर में होने वाली किसी बड़ी घटना दुर्घटना से आम नागरिकों को बचाया जा सके।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com