कटनी (संतोष मिश्रा)। पुलिस कन्ट्रोल रूम कटनी में कार्य. उनि मनमोहन उपाध्याय थाना बहोरीबंद, कार्य. उनि. कृष्णगोपाल पाण्डेय, कार्य. सउनि बसन्त परौहा थाना ढीमरखेडा, कार्य. सउनि बंशगोपाल पाण्डेय थाना कैमोर, कार्य. सउनि रमाकान्त मिश्रा पुलिस लाईन, कार्य. सउनि ओमप्रकाश मिश्रा पुलिस लाईन द्वारा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, की उपस्थिति में 07 पुलिस अधिकारियों को दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह,श्रीफल,शाल के साथ पैंशन, ग्रेज्युटी इत्यादि के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।
शहर की गलियों में पुलिस कप्तान का भ्रमण
कटनी। आगामी त्योहारों मुहर्रम रक्षाबंधन स्वतन्त्रता दिवस को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन अपने स्टाफ के साथ शहर की गलियों में भ्रमण किया इस दौरान वह जगह – जगह रुककर दुकानदारों से भी बातचीत की ओर पुलिस व्यवस्था के बारे में पूछा ओर सराफा पहुंचने पर सराफा व्यवसायियो के साथ स्वल्पहार किया इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सिंह रक्षित निरीक्षक लवली सोनी कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह यातयात प्रभारी विनोद दुबे सहित स्टाफ मौजूद रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com