कटनी। श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था का प्रथम वार्षिकोत्सव 31 जुलाई दिन रविवार को श्री गहोई धर्मशाला में मनाया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि हमारी नवीन संस्था का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा में जागरुकता लाना, उसी उददेश्य की प्रथम सीढ़ी चढ़ने का एक छोटा प्रयास किया जिसमें हमारी उन्नति संस्था के द्वारा पाठय सामग्री प्रदान की गई है। एवं आने वाले समय में उन्नति संस्था द्वारा समाज के उन बच्चों की मदद करने का संकल्प लिया है जो बच्चे परिस्तिथि वश आगे पढ़ने में सक्षम नहीं है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंच परिषद से सरपंच डॉ हजारी लाल नौगरहिया जी विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलेश सुहाने जी संस्था की अध्यक्ष डॉ स्वाति छिरौलिया जी के द्वारा सौम्या बिलैया, शिवांग बिचपुरिया, पूनम छिरौलिया, राजन छिरौलिया आदि को पाठय सामग्री प्रदान की उन्नति संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमति रेखा बिलैया जी की तरफ से मासूम तीतबीरासी को सातवीं कक्षा की पुस्तकें प्रदान की गई। बच्चों के द्वारा डांस भी प्रस्तुत किया गया। श्रेया जार, आराध्या सरावगी, मान्या बिलैया, अद्विक सुहाने, आम्या सुहाने, अनिका सुहाने भक्ति बिलैया , गौरवी कनकने, पार्थ कनकने, अयान कनकने, अनुश्री सेठिया का डांस सराहनीय रहा। छवि सोनी द्वारा शिव तान्डव स्त्रोत, सरस्वती वन्दना प्रस्तूत की गई ।
उन्नति संस्था के कार्यक्रम में पंच परिषद से श्री पुरषोत्तम टंडन जी, श्री ओंकार बहरे जी, श्री अशोक सेठिया जी, श्री राजाराम मह्तेले जी, श्री राकेश बहरे जी, श्री राजेश बरसैयां जी, श्री राजकुमार लहरिया जी, ट्रस्ट कमेटी से राकेश सुहाने जी, दीपक टंडन जी,प्रितेष बिलैया जी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री हितेश बिलैया जी, सचिव दीपक नौगरहिया जी, सह सचिव अंशुल बहरे जी, विकास मंडल के अध्यक्ष श्री अग्रज लहरिया जी, अतुल बिलैया जी, चंचल कनकने जी, वरिष्ठ संघके सचिव श्री राजेश बरसैयां जी, जागृति संस्था के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश तपा जी, महिला समिति की अध्यक्ष अर्चना सोनी,रामायण मंडल से सीमा चौदहा जी, मनन संस्था की अध्यक्ष सीमू गांधी, एकता मंडल की प्रभारी आंशु,सरिका, वनिता समिति की अध्यक्ष रजनी बिलैया जी की उपस्तिथि रही। उन्नति संस्था की अध्यक्ष डॉ स्वाति छिरौलिया, सचिव अन्नू सरावगी, रेखा बिलैया, रजनी कनकने, मीना सरावगी,सुप्रिया बिलैया, अपर्ना बिलैया, मधू सेठ, सुनीता कनकने,मधू तपा, सुमन कनकने, नीलम जार, राशि सुहाने, ज्योत्स्ना सुहाने,राशि बरसैयां , मोहिनी सेठिया, आकाँक्षा सरावगी, साधना सोनी,रेखा सरावगी, हीरामणि बरसैयां,दीपा बरसैयां ,कविता कनकने, डॉली कनकने, रीना बिचपूरीया,स्वाति लहरिया,रितू सुहाने,नीता बिचपुरिया,भारती सेठिया,योगिता त्रिसौलिया की उपस्तिथि रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com