कटनी 21 सितंबर 2022। मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र अनुसार बुधवार शाम 4ः30 बजे से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वच्छता सेवा अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदों एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में दिलबहार चौक से अभियान की शुरुआत की जाकर सुभाष चौक तक मुख्य मार्ग में श्रमदान किया जाकर आम नागरिकों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया।
अभियान के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्ग के व्यवसायियों से दुकान के बाहर दो डस्टबिन रखने, अमानक पॉलीथिन का उपयोग न करने, दुकानों का कचरा कचरा वाहन में ही देकर नगर की सफाई व्यवस्थ में सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा स्टेशन रोड मार्ग पर पंचमुखी बजरंग जी के मंदिर के सामने गुलाब जनरल स्टोर के संचालक द्वारा अमानक पॉलीथिन एवं कचरे को सार्वजनिक मार्ग पर फेंकने पर जुर्माने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया साथ ही ऋषी शू वर्ल्ड, वरदान ड्रेसेस बनारसी अचार भंडार के संचालकों को दुकान के बाहर दो डस्टबिन रखकर नगर की सफाई व्यवस्था में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई। अभियान का समापन सुभाष चौक में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाकर कराया गया।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि शासन द्वारा 21 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक व्यापक स्वच्छता सेवा अभियान संचालित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नगरीय निकायों में संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करना है।
अभियान के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, अवकाश जायसवाल, बीना संजू बैनर्जी, पार्षद सर्व श्री शिब्बू सुभाष साहू, संजू जीवन चौधरी, सुखदेव चौधरी विनोद लाला यादव, वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मौसूफ अहमद बिट्टू, गोविंद चावला, श्रीमती प्रभा गुप्ता, सरला संतोष मिश्रा, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद अनिरूद्ध नारायण सोनी, विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी राजू शर्मा, संजय नाकरा, नरेश अग्रवाल सहित निगम के अधिकारी कर्मचारियों, स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com