कटनी। क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में लम्बे समय से जमे, भृष्टाचार के पर्याय जितेंद्र सिंह बघेल, उनका रिश्ते का दामाद संजय और प्राइवेट निज सहायक सुखेन्द्र तिवारी 96 हजार की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही में धर दबोचे गये। शैलेन्द्र द्विवेदी की शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोरों को बेनकाब करते हुए बड़ी कार्यवाही की, जितेंद्र सिंह बघेल पर्दे के पीछे बड़ा खिलाड़ी रहा है। इसके तार ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और परिवहन मंत्री से जुड़े होने की भी सहरचाएँ सामने आती रही हैं, शहडोल में पदस्थापना के दौरान किसी मामले में जेल की हवा भी खा चुका है, इसका तथाकथित भांजा जरूर आज की कार्यवाही में बच गया है, जिसने विगत कुछ वर्षों में मामा की कृपा से करोणों के वारे न्यारे किये हैं।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com