कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज व मध्यप्रदेश सांयकाल समाचार पत्र के संपादक मयंक गौर पत्रकार अनंत गुप्ता ,संजीव श्रीवास्तव,अंकुश रजक व इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश सचिव अंशुल बहरे को धर्म के प्रचार प्रसार में अग्रणी रहने पर कटनी जिले में चल रहे श्री मारुतिनंदन महायज्ञ व हनुमान कथा में बनारस के विद्वान श्री 1008 चंद्रभूषण शास्त्री जी व श्री गृहस्थ संत श्याम दास जी महीराज पीठदीश्वर वाराणसी व श्री 1008 आनंद जी महाराज महंत दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के द्वारा भगवान बजरंगबली की मूर्ति व राम नामी साफा पहनाकर स्वागत किया गया व वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज को सदा धर्म के कार्यो में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए श्री गृहस्थ संत श्याम दास जी महीराज पीठदीश्वर वाराणसी के द्वारा स्वर्गीय कारपत्रि जी पीठाचार्य जी महाराज के द्वारा स्थापित धर्मसंघ(राष्ट्रीय)में पुरे भारत वर्ष में प्रचार व प्रसार के लिए नामित भी किया गया है। अनिरुद्ध बजाज व उनकी टीम के द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में हिन्दू धर्म को आगे बढ़ने के लिए श्री 1008 चंद्रभूषण शास्त्री जी व श्री गृहस्थ संत श्याम दास जी महीराज पीठदीश्वर वाराणसी व श्री 1008 आनंद जी महाराज महंत दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के नेतृत्व में हिन्दू धर्म को जगाने व आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। सम्मानित होने पर मंदिर समिति के सदस्य संजय गुप्ता, बिल्लू शर्मा,बउवा महाराज, प्रियदर्शन गौर, सुनील रांधेलिया, प्रथम महापौर राजा भैया, एडवोकेट पी एल त्रिपाठी, एडवोकेट आर के बक्शी,मनोज निगम(सचिव बारडोली उत्सव समिति), पुत्तू दीक्षित,राजू रजक,राजेश खंडेलवाल, प्रकाश जैन,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, मनमोहन शुक्ल,अक्षय बजाज,एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद),श्याम तिवारी,राजकिशोर यादव,अरुण कनोजिया, मनोज बाझल,राजू शर्मा,शुभाष मालाकार व अन्य लोगो ने अनिरुद्ध बजाज,मयंक गौर व उनकी टीम को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com