म0प्र0 विधानसभा चुनाव को लेकर कटनी सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

कटनी। समाजवादी पार्टी का कटनी जिलेें में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दिनांक 20/11/2022 को कृषि उपज मण्डी स्थित रंजन क्रिकेट एकेडमी परिसर मेें सम्पन्न हुआ। आगामी वर्ष में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिलें की चारो विधानसभा क्षेत्र से संभावित सपा के प्रत्याशियों के नामों पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह रिटायर्ड-न्यायाधीश एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. अनीता रंजन, एवं शिवप्रताप सिंह बुदेला, यादवेनद्र यादव यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला सहित कटनी जिला समाजवादी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट पन्नालाल त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन अनिरूद्ध बजाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह के द्वारा रिटा. जज राकेश कुमार सिह को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। शिवांक सौरभ-(राजा) एवं आर.के.यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्यअतिथि द्वारा समाजवादी पार्टी को मजबूती के साथ संगठित होकर विधानसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करने की अपील की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें रिटा.जज ने सभी से सपा को मजबूत संबल प्रदान करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम में पन्नालाल जी त्रिपाठी जिलाध्यक्ष,रामनरेश तिवारी राजकुमार दासवानी, राकेश चौदहा, सुभाष मालाकार, आर.के.बख्शी एडवोकेट,रमेश मिश्रा, यू.पी.सिंह, शिखा पाण्डेय, माही विश्वकर्मा, रविशंकर बाजपेयी संजय गौतम, राकेश श्रीवास्तव, की एवं बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी। सपा नेता जी को विनम्र श्रद्धांजली दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *