भारत18/ई-न्यूज़/मो.9826943351/कटनी। तिलक कॉलेज रोड पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की गई है। शिकायतकर्ता कृष्णानंद शर्मा ने बताया कि कॉलेज रोड पर पौधरोपण की जमीन पर अवैध प्लाट का विक्रय कर कब्जा कराया जा रहा हैं। इसके अलावा पौधरोपण न होने
से सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। शिकायत में बताया गया है कि खसरों में रोड का राजस्व विभाग में नक्शा कटा न होने के कारण अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने नक्शा कटवाने व अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग विगत मंगलवार जनसुनवाई मैं शिकायत देकर भी की है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com