अनिरुद्ध बजाज कटनी। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारत वर्ष की सबसे बड़ी अधिवक्ताओ की संस्था मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के 2 वर्ष के कार्यकाल को समाप्त होने के पश्चात परिषद की कमिटी के लिए चल रही रासाकसी अब समाप्त हो गई है। विगत दिवस मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रादेशिक बैठक में 25 कार्यकारणी सदस्यों में से 16 सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित होकर सर्वसम्मति से वकीलों के सुख दुःख में खड़े रहने वाले व आम जनो के सुख दुःख को सुलझाने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह सैनी(जिला अध्यक्ष जबलपुर बार एसोसिएशन) को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के वाईस चेयरमैन पद पर निर्वाचित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने बताया कि संस्था में नियमानुसार तरीके से पुरानी कमेटियों को भंग कर नई कमेटियों का पुनर्गठन किया गया है। इसी तरीके से वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह सैनी(जिला अध्यक्ष जबलपुर बार एसोसिएशन) जी को विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन भी नियुक्ति की गई है। श्री आर के सिंह सैनी जी के वाईस चेयरमैन नियुक्त होने पर एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज,एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट विजय पटेल,एडवोकेट सुनील रांधेलिया,एडवोकेट भूपेश जायसवाल, एडवोकेट रंजना उपाध्याय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट ज्योति राजपूत,एडवोकेट मनोज बाझल,एडवोकेट राजेंद्र विश्वकर्मा,एडवोकेट उषा विश्वकर्मा,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी, एडवोकेट राजेश सिंह, एडवोकेट अवनीश तिवारी,एडवोकेट आर के बक्शी, एडवोकेट अजय सांडिल्य, एडवोकेट कमल अग्रवाल,एडवोकेट नीरज द्विवेदी व अन्य अधिवक्तागण ने नव निर्वाचित वाईस चेयरमैन श्री आर के सिंह सैनी जी ने अधिवक्ता के हित में हमेशा आगे रहने की अपेक्षा की है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com