कटनी। वर्तमान में यातायात पुलिस का अभियान वसूली, हाइवे में चलता हुआ देख गया है, इसके लिए शासकीय वाहन भी टीम के सुपुर्द है, कभी जबलपुर रोड पर कभी शहडोल तो कभी दमोह पन्ना रोड पर । इसके लिए कमान विशेष टीम के पास है जो साहबों के करीबी हैं वाहन के उपयोग की छूट भी इन्हें प्राप्त है, जबकि नियमतः वाहन कर्तव्यों के निर्वहन के लिए होता है। देखने मे आया हैं कि लगातार हाइवे में ही नजर आता है यातायात पुलिस का वाहन वह भी बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के, और यहां शहर में यातायात व्यवस्था बदहाल है। सड़कें और राहगीर जाम से कराह रहे हैं आश्चर्यजनक रूप से यह सबकुछ वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी और सहमति से हो रहा प्रतीत होता है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com