कटनी। मुड़वारा जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक 2,3,4 व 5 में फर्श के नाम पर बेकार क़्वालिटी के पेवर ब्लॉक लगाए हुए है, जो कि कई जगहों पर उखड़ गए है या टूट गए है, जिसके कारण प्लेटफार्म पर कई जगहों पर अव्यवस्थित फर्श व गड्ढे हो गए है, इस स्थिति में कई बार यात्री इन गड्ढों में गिर कर हाथ पैर तक तुड़वा चुके है, अब किसी दिन कोई यात्री इन गड्ढों के कारण ट्रैन के नीचे भी आ सकता है, ऐसी स्थिति को पैदा न होने दे, व दुर्घटनाओं को रोकें। इन गड्ढों को सीमेंट से भरवाकर, त्वरित मरम्त करें, अन्यथा पत्र देने के बावजूद भी, लापरवाही बरतने के कारण , भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना के दोषी स्टेशन मास्टर साहब आप ही होंगे।
यदि आप या रेल्वे इस कार्य को करने में असमर्थ है, तो आप हमें एक लिखित पत्र दे दीजिए, हम कटनी की जनता चंदा करके, मुड़वारा जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म के सभी गड्ढे, अगले एक हफ्ते में सीमेंट गिट्टी से मजबूती के साथ भरवाने का विश्वास दिलाते है।
कटनी डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपने हेतु नफासत खान नफी, संजू दृवेदी, संदीप दृवेदी, राकेश पखरानी , मोहित सोंधिया, रोहित पाण्डेय, साहिल खान, कुशल मिश्रा, रेज़ी टोप्पो, शंकर साधवानी, कृष्णा सागर, जग्गी आहूजा, अध्यक्ष सुयश पुरवार उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com