96.450 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद
कटनी (संतोष मिश्रा)। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की नशे के विरुद्ध कार्यवाही के परिपालन में बरही पुलिस ने डस्टर कार में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार कर, कार से 96.450 किलो गांजा बरामद किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि, दो युवक डस्टर कार में अमरपुर की ओर से गांजा लेकर कटनी की ओर आ रहे थे। मुखबिरों ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद बरही पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान मुखबिरों के द्धारा बताई गई डस्टर कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में डस्टर कार के अंदर 96.450 किलो गांजा रखा मिला। कार सवार दोनों युवक सतना जिले के ग्राम भदनपुर के निवासी है तथा गांजा की खेप कहां से लेकर आ रहे थे जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है । गांजा पकड़ने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, एसडीओपी विगढ़ उमराव सिंह, थाना प्रभारी बरही सुधाकर बारस्कर एवं उनकी टीम, सायबर सेल से निरीक्षक संजय दुबे एवं टीम का विशेष योगदान रहा।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com