विश्व की सबसे ऊंची गगनचुंभी भगवान श्री परशुराम की होगी प्रतिमा स्थापित

https://www.youtube.com/live/BDdhGfGfBo0?feature=share
कटनी। विजयराघवगढ़ मे इतिहास रचने जा रहे कर्मयोगी पं सत्येंद्र पाठक के पुत्र विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक गगन चुम्बकीय अष्टधातु की 108 फिर प्रतिमा के साथ एक माह का महोत्सव विश्व के सभी रिकार्ड तोडेगा। आप ने भारत भूमि मे अनेको उद्योगपति व्यापारी देखे होगे जो करोड़ों खर्बो कमाकर अपने व्यापार को आगे बढाने की सोच रखते हैं चाहे वह टाटा हो या बिडला या फिर अम्बानी हो या फिर अडानी इन्होंने समाज राष्ट हित मे कोई कार्य नही किया किन्तु विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भारत के इतिहास मे विजयराघवगढ़ का नाम अंकित करने जा रहे हैं जो की धार्मिक स्थल के रूप मे प्रसिद्ध होगा। महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने छोटी सी पहल की किन्तु आज वह विशाल रुप ले रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ युवराज स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी की उपस्थिति में ऐतिहासिक विजयराघवगढ़ महोत्सव का भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। विजयराघवगढ़ धार्मिक नगरी के साथ साथ राजा सरयू प्रसाद एतिहासिक नगरी के साथ साथ अब कटनी जिले को गौरवान्वित करने वाला धार्मिक स्थल बनने जा रहा है जिसका शंखनाद कल किया गया। इतिहास मे 3 मई का दिन याद किया जाएगा पहली बार ऎसा मेला एक माह तक आयोजित होने जा रहा है। विजयराघवगढ़ महोत्सव का भूमिपूजन श्री श्री 1008 युवराज़ स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी के करकमलों से संपन्न हुआ । 15 मई से 15 जून तक चलने वाले इस महोत्सव में मनोरंजक झूले, मीना बाजार , गीत-संगीत,लोक परंपराओं रामायण पाठ ,दिवारी नृत्य का कॉम्प्टिश कला-प्रदर्शन,धार्मिक आयोजनों के अलावा सभी प्रकार के खाने के स्टॉल लगाए जाने है।विजयराघवगढ़ महानदी और कटनी महानदी के संगम पर धार्मिक क्षेत्र का निर्माण होने जा रहा है। विजयराघवगढ़ अभी तक अपने ऐतिहास और,धार्मिक नगरी के रूप मे जाना जाता रहा किन्तु अब ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के साथ आध्यात्मिक महत्व के रूप में विजयराघवगढ़ पूरे देश मे विख्यात होगा। गुरुदेव बद्रीप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कार्यक्रम के दौरान कहा की जहां दो नदियों का संगम होता है वह भूमि प्रयाग का महत्व धारण करती है। ऐसे स्थान पर जो तीर्थ क्षेत्र निर्माण की परिकल्पना का संकल्प आज संजय पाठक ने लिया है वह दूरदर्शिता और अंतर्भाव सिर्फ संजय के पास ही हो सकते हैं।
1008 श्री युवराज़ स्वामी ने कहा कि आप जो सुंदर कार्य करने जा रहे हैं उसके लिए पूरे भारतवर्ष के नागरिक आपके साथ होगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा और प्रतिमा स्थल पर भगवान श्री राममंदिर अयोध्या जैसी आकृति का विशाल मंडप भारत माता का मंदिर आदि का संकल्प संजय का ऐतिहासिक संकल्प है और हमने देखा है संजय जिसका संकल्प करते हैं उनका वह भाव संतों की कृपा बुजुर्गों के आशीर्वाद से पूरा होता है।गुरु आशिर्वाद के पश्चात विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि मन मे भाव आया कि भगवान परशुराम जी की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाए जगतगुरु रामभद्राचार्य जी को यह भाव बताया तो उनकी इच्छा और आज्ञा से यह प्रतिमा 108 फीट की करने का संकल्प लिया फिर सन्तजनों की इच्छाओं के अनुरूप यह भाव बढ़ता गया अब यह प्रतिमा अष्टधातु की बनेगी। इस प्रतिमा के स्थल से महानदी ओर कटनी नदी के संगम का सुंदर दृश्य दिखेगा यह मध्यप्रदेश ही नहीं भगवान परशुराम की पूरे देश की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। श्री पाठक ने कहा कि यह सन्त जनों पूज्य पिताश्री सत्येंद्र पाठक जी पूज्य गुरुदेव पंडित देवप्रभाकर शास्त्री जी और क्षेत्र के हजारों मातृ और पितातुल्य जनों का आशीर्वाद है कि इतने बड़े कार्य का संकल्प लिया है यह मेरा संकल्प नहीं बल्कि पूरे विजयराघवगढ़ के जन जन का संकल्प है और इसे पूरा करने हम सब सहभागिता निभाएंगे। इसके साथ ही
विजयराघवगढ़ महोत्सव मानते हुए क्षेत्र की समृद्ध ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान दिलाने के लिए विविध आयोजन किये जायेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में इस एक माह में कला, शिल्प, संस्कृति, व्यापार, मनोरंजन और परंपराओं का संगम रहेगा।
इससे पहले विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ युवराज स्वामी जी के सानिध्य में विजयराघवगढ़ महोत्सव का स्थल भूमि पूजन हुआ
आज भूमि पूजन युवराज स्वामी जी की श्रेष्ठ उपस्थिति में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक,विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय पांडे, भाजपा अध्यक्ष दीपक टण्डन, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,यश पाठक ,जनपद अध्यक्ष सुधा कोल,तीनों ही नगर परिषदों के अध्यक्ष मनीषा शर्मा,वसुधा मिश्रा,पीयूष अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन,एसडीएम महेश मंडलोई पूर्व नगर परिषद कैमोर उपाध्यक्ष पप्पू शर्मा वर्तमान उपाध्यक्ष संतोष केवट निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक बाबू ग्रोवर पूर्व नगर परिषद विजयराघवगढ उपाध्यक्ष अनिल गुडडू शर्मा हरिश दुवे नमीत ग्रोवर रमाकांत तिवारी सतीश तिवारी पीडी ताम्रकार केपी अवस्थी पीडी अवस्थी छै मंडल अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सुधा कोल विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल कैमोर थाना प्रभारी स्वदेश सुमन कटनी विजयराघवगढ़ बरही कैमोर के सभी पत्रकार बंधुओं के साथ साथ हजारों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी गई।
*स्थल का स्वरुप*
विश्व की सबसे ऊँची गगनचुम्भी भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा होगी.अयोध्या में बन रहे श्री राम के मन्दिर के जैसा ही छोटा मंदिर बनेगा,, श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की मूर्ति लगेगी.. देवों में में देव बड़ादेव महादेव की प्रतिमा लगेगी,, देवी माँ के ९ स्वरूपो का मंदिर होगा..
भारत माता का अदभुत मंदिर बनेगा,, निषादराज शबरी, माता सहित भगवान विष्णु के 10 अवतार का मंदिर बनेगा,, रोपवे की प्लानिंग है,, बड़ी नाव याने क्रूज़ जिसमे 100_200 लोग नौका विहार कर सकेंगे..! रिसॉर्ट होगा रेस्टॉरेंट होंगे, लाइट साउंड शो, लेज़र लाइट शो, सहित कई मनोरंजन के साधन सहित धर्मशाला होगी बारात घर होगा मैरिज गार्डन होगा 100 कमरे सहित,, सन्तों के रुकने के लिए कई कुटिया होंगी,, बड़े बड़े लॉन होंगे बच्चो के लिए झूले होंगे ऐम्पिथिएटर होगा वीआइपी। बड़े राजनेता और उद्योगपतियों के आने जाने के लिए हैलीपैड होगा, उनके रुकने के लिए अलग से वीआईपी रेस्टहाउस होगा,
आगंतुकों के लिए बहुत ही सस्ते में भोजनालय होगा ज़रूरत मन्द के लिए निःशुक्ल भोजन मिलेगा क्षेत्रीय सैकड़ो लोगो को रोज़गार मिलेगा अभी ये प्रारंभिक योजना है विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *