कटनी। नृत्य विधा में कटनी की बेटी आशिर्या गेलानी ने अंतर्राष्ट्रीय डांस एवं म्यूजिक फेस्टिवल कंपटीशन उड़ीसा में भाग लेते हुए अपने प्रदर्शन से इंटरनेशनल नृत्य श्री अवार्ड की उपलब्धि अर्जित की है जहाँ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के अतिथि गुरू जनों ने उसे अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा ।
9 साल की नन्ही उम्र में इस बच्ची ने कटनी का परचम उड़ीसा में लहराया एवं अपने जिले का नृत्य-प्रशिक्षक तथा माता श्रीमती वंदना गेलानी एवं पिताजी मनीष गेलानी दादाजी गोपीचंद गेलानी जी का मान बढ़ाया। आशिर्या गेलानी डीपीएस स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा है। डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल मैम श्रीमती सीमा दुबे श्रीमती जूही मैम एवं शिक्षक गण गुरु मां गीता मां एवं गुरु सपना दी के साथ सभी स्नेहीजनों ने भी आर्शिया को उसकी गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com