युवा कांग्रेस ने आयोजित किया कार्यक्रम एनएसयूआई ने खोली मोहब्बत की दुकान
कटनी। ज़िले के अग्रणी तिलक महाविद्यालय में छात्रों एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशू मिश्रा की माँग पर राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने दो लाख सात हज़ार की लागत से क्रिकेट मेट,कबड्डी मेट,ट्रेड मील,टेबल टेनिस टेबल,इत्यादि स्वीकृत की गई थी,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों की विशेष उपस्थिति में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर एवं मिठाई वितरित कर राहुल गांधी का जन्मदिन गर्मजोशी के साथ मनाया गया।एनएसयूआई द्वारा समस्त उपस्थित छात्रों को गुलाब का फूल देकर मोहोब्बत की दुकान का संदेश दिया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी की सोच देश के हर वर्ग के तरक्की की सोच है,कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा द्वारा ज़िले के अग्रणी तिलक महाविद्यालय को स्वीकृत सामग्री छात्रों हेतु समर्पित प्राचार्य सुधीर खरे को हस्तांतरित किया गया,खेल का हर छात्र के जीवन में विशेष स्थान है, छात्रों की माँग पर अत्याधिक महत्वपूर्ण खेल सामग्री स्वीकृति की गई,कटनी तिलक कालेज के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर कालेज का नाम रोशन कर रहे है,आगामी समय में मप्र में कमलनाथ सरकार आते ही हमारा उद्देश्य कालेज में नये कोर्स चालू कराकर और आधुनिक बनाने का कार्य किया जाएगा।ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की बचो के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सांसद ने खेल सामग्री हेतु राशि स्वीकृत की है,समस्त कांग्रेस परिवार कटनी की तरफ़ से ज़िले के अग्रणी कालेज को राहुल गांधी के नेतृत्व में विवेक तनख़ा द्वारा स्वीकृत सामग्री पर उनका आभार व्यक्त किया।ज़िला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम खंपरिया ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया एवं कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने पर हर संभव प्रयास कर कालेज की प्रगति हेतु निरंतर कार्य किया जाएँगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडे, मुड़वारा अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल पटेरिया,एनएसयूआई से शुभम् मिश्रा,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सुमन रजक,शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा,आनंद पटेल,प्रशांत जैसवाल,पार्षद विनीत जयसवाल,कालेज के पूर्व अध्यक्ष अजय खटिक,सौम्या राधेलिया,हरीश यादव,मोहम्मद इसराइल,सचिन गर्ग,रवि जयसवाल,अभिषेक प्यासी,प्रज्ज्वल साहू,अनुराग पटेल, फिरोज़ ख़ान,अंकित साहू,सौरभ पांडेय,प्रिंस वंशकर,निखिल उपाध्याय,शुभम् अहीरवार,सौरभ पांडेय,अनीश रायकवार,मोनू पटेल,रोहित खटिक,आदिल ख़ान,प्रिंस विश्वकर्म सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com