कटनी। शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर कटनी जिले के नेताओं के आपसी खींचतान, व श्रेय की लड़ाई मुख्य रूप से ज़िम्मेदार दिखाई दे रही है, सत्ता में बैठे नेता अपने जिले से अधिक अपने अहम को ज्यादा महत्व दे रहे है, वरना सिवनी, बुधनी, सिंगरौली, दमोह और शहडोल जैसे जिलों से वर्षों पहले कटनी हर लिहाज से मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त व महत्वपूर्ण जिला था, पर क्षेत्र के नेताओं के स्वार्थी रवैये व अपनी सीट की जीत के प्रति निश्चिंतता के कारण , कटनी के विकास को किसी ने महत्व ही नही दिया..! नेताओ ने निजी व्यवहार बना कर, कटनी की जनता से वोट ले लेने के वर्षों पुराने ट्रेंड को ही महत्व दिया, और कटनी के विकास के महत्व को दरकिनार कर दिया, जिसका नतीजा है कि कटनी आज 21 वी सदी में भी उच्च तकनीकी शिक्षा की शून्यता से जूझ रहा है, कटनी में एक भी मेडिकल, इंजीनियरिंग, MBA, एग्रीकल्चर, LAW, बी फार्मा, जैसे बेसिक कोर्स के कॉलेज उपलब्ध नहीं है…!
पिछले 50 वर्ष में कटनी की शिक्षा के क्षेत्र में कोई नया विकास देखने नही मिला है… जबकि कटनी की जनता की ओर से लगातार पिछले 15 वर्षों से शिक्षा की उपलब्धता के लिए जिले भर में आंदोलन किये जा रहे है, पर फिर भी कटनी के नेतृत्व पर कोई फर्क नही पड़ा और शिक्षा के क्षेत्र में कटनी एक इंच भी नही बढ़ पाया , इन सब समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा , प्रदेश में सिंधी समाज के सबसे बड़े नेताओं में से एक व वरिष्ठ विधायक श्री अशोक रोहाणी जी से मुलाकात करके मेडिकल कॉलेज कटनी के विषय पर गंभीर चर्चा की व लिखित रूप से इस विषय को भोपाल विधानसभा व मुख्यमंत्री जी तक उठाने के उद्देश्य से, ज्ञापन पत्र सौंपा, जिस पर श्री अशोक रोहाणी जी द्वारा, कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम की कटनी मेडिकल कॉलेज की माँग को पूर्ण रूप से उचित बताया व हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया, साथ ही KDA टीम के पत्र को CM साहब तक शीघ्रातिशीघ्र भेजने का आश्वासन टीम सदस्यों को दिया गया। टीम KDA को पूर्ण विश्वास है कि इस यात्रा व मीटिंग के परिणाम जल्द ही सकारात्मक रूप से , कटनी मेडिकल कॉलेज की घोषणा के रूप में दिखाई देंगे।
जबलपुर के सिविल लाइन, विटनरी कॉलेज के सामने स्थित विधायक श्री अशोक रोहाणी जी के कार्यालय जाकर , कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम की ओर से, उक्त मीटिंग के दौरान 9 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल में श्री शंकर साधवानी, राहुल सैनी, नफासत खान नफी, कैलाश डोडानी, रोहित पाण्डेय, राकेश पाखरानी, कृष्णा सागर, मोहित सेंधिया, संदीप रजक व अध्यक्ष सुयश पुरवार की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com