संतोष मिश्रा मध्यप्रदेश। प्रधान मंत्री मोदी ने शिवराज के खिलाफ फूंका बिगुल, कहा जहां भाजपा की अच्छी सरकार वहां वहां पेट्रोल के रेट 100 से कम है, मतलब साफ है कि मोदी ने भी म.प्र. की सरकार को अच्छा नहीं माना, ना ही मप्र का नाम लिया क्यों कि यहां पेट्रोल 111, रुपये लीटर है जो देश के सभी राज्यों से अधिक है। इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है कि जिस प्रदेश में प्रधान सेवक बूथ कार्यकर्ता मीटिंग लेकर पेट्रोल डीज़ल की कीमत पर अन्य राज्यों की कांग्रेस सरकार को कोस रहे थे, उसी प्रदेश में पेट्रोल डीजल देश भर में सबसे अधिक महंगा बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तुलना मे टैक्स भी मध्यप्रदेश का सबसे अधिक है, कार्यकर्ताओं को उन राज्यों के पेट्रोल डीजल के रेट बताने को कह रहे है जंहा पर बीजेपी की सरकार है, लेकिन वो भूल गए कि गुजरात यूपी के साथ साथ म.प्र. में भी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं आप के। साथ मंच साझा कर रहे हैं, जो कि जनता को गुमराह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। प्रधान मंत्री की मजेदार और कटाक्ष भरी बात यह रही कि उन्होंने भाजपा की अच्छी सरकारों में म.प्र.का नाम नहीं लिया,और अपने कार्यकर्ताओं को भी नसीहत देकर चले गए कि देश के जिन राज्यों में भाजपा की अच्छी सरकार है और पेट्रोल डीज़ल के दाम सबसे कम है उन राज्यों के बारे मे जनता को बताएं, जबकि उन्होंने ने य़ह नहीं कहा कि मध्यप्रदेश में 20, साल से बीजेपी की ही सरकार है, लेकिन देश के अन्य राज्यों की तुलना मे डीजल-पेट्रोक का सबसे अधिक रेट शिवराज के मध्यप्रदेश में ही है।
मोदी जी
एक नज़र इधर भी-
यूपी में पेट्रोल – 96 रूपये
गुजरात में पेट्रोल – 96 रूपये
मध्यप्रदेश में पेट्रोल – 111 रूपये ?
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com