कटनी। पूर्व सेवानिवृत्त जिला न्यायधीश श्री राकेश कुमार सिंह सह-प्रदेश प्रवक्ता समाजवादी पार्टी म.प्र. तथा रविशंकर बाजपेई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कटनी एवं एड.राजकुमार बख्शी प्रदेश संयुक्त सचिव विधि प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज उन्होने अपने 150 साथियों के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह के कथित कार्यप्रणाली एवं बहुसंख्यक वर्ग का अपमानित करने के कारण व कटनी जिलाध्यक्ष अधिवक्ता पन्नालाल त्रिपाठी को वगैर किसी कारण बताओं नोटिस भेजे बिना पद से हटाये जाने के विरोध में एवं सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने म.प्र.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रामायण सिंह से दुखी होकर अपने-अपने पदों से समाजवादी से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा दिया एवं ये स्तीफा म.प्र.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रामायण सिंह जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को उनके निवास स्थल लखनऊ उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com