कटनी। सामाजिक संस्था जायंट्स कटनी सहेली के द्वारा 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर डाक्टर श्रीमती वंदना गुप्ता गायनोलॉजिस्ट का सम्मान किया गया जिसमें उन्होंने महिलाओं के लिए बताएं कि कैसे स्वस्थ रहना है और उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए एक वेक्सीन आई है जो कि 18 से 26 साल के बीच में लगवाना अनिवार्य होता है उस वैक्सीन के बारे में डॉक्टर वंदना गुप्ता द्वारा डिटेल में जानकारी दी गई जिसमें ग्रुप में जिनकी भी बेटियां हैं उन्होंने वह वैक्सीन अपनी बेटियों के लिए, के लिए जरूर लगवाना चाहिए डॉक्टर मैडम ने कहा कि, समाज में कहीं भी यदि उनकी जरूरत होती है तो वह हमें जरूर सहयोग करेंगे मैडम का श्रीफल शाल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और डॉक्टर डे की बहुत सारी शुभकामनाएं दी जिसमें कार्यक्रम में गौरी साहू, दीपिका शर्मा, प्रिया श्रीवास्तव ,सुषमा गोस्वामी, गीता पाठक, वंदना सोनी, स्वाति नायक, निशा गुप्ता, नीलम जगवानी, सुनीता नायक, मंजुला गुप्ता रिलि गुप्ता,रिचा सक्सरिया, की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com