कटनी। श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था के द्वारा आज दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को शाम 4 बजे पन्ना मोड़ गहोई कालोनी में स्थित सिया राम जू के मन्दिर प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था की अध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर वृक्ष लगाकर अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाई। एवम सभी ने मिलकर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया। उन्नति परिवार ने हमारे गहोई समाज की सर्वोपरि संस्था पंच परिषद से सरपंच डॉ. हजारी लाल नौगरहिया, सचिव अशोक सेठिया , जाग्रति समिति से ओम प्रकाश तपा, झुडेले ट्रस्ट से अध्यक्ष श्री राजकुमार गांधी, नवयुवक मंडल से अध्यक्ष हितेश बिलैया महिला समिति की अध्यक्ष सीमू गांधी वनिता समिति से सचिव उषा नौगरहिया इन आमंत्रित अतिथियों के द्वारा भी वृक्षारोपण करवाया। साथ में उन्नति परिवार के सभी सदस्यों ने भी साथ में आंवला, परिजात, शमी अमरूद के वृक्ष लगाए। और उन्नति संस्था के सदस्यों द्वारा भजन की धारा प्रवाहित हुई। पन्ना मोड़ गहोई कलोनी में
राम जानकी मन्दिर प्रांगण में अधिकमास में 1 माह लगातार अखंड राम नाम संकीर्तन होना है एवम 1 अगस्त 2023 से भागवत कथा व्यास गुरुदेव अभिलाष त्रिपाठी जी रीवा के मुखार बिंद द्वारा श्री राम जानकी मन्दिर प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन होना है जिसके संदर्भ में वहां चर्चा भी हुई। उन्नति संस्था की सचिव अन्नू सरावगी, ज्योत्सना सुहाने, दीपा बरसैया, स्वाति लहरिया, सुप्रिया बिलैया, आशा सुहाने, श्वेता बहरे,रीना बिचपुरिया, डॉली कस्तवार, सीमा लहरियां, रेखा सरावगी, डॉली कनकने, सुनीता कनकने, रजनी कनकने,भारती सेठिया, अकांक्षा सरावगी, कविता कनकने, सुमन कनकने, रोशनी टीपा, रेखा बिचपुरीया, नीता बिचपुरिया की उपस्तिथि रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com