श्री कृष्ण वृद्धा आश्रम प्रांगण में सुबह से लगा भक्तों और शिष्यों का तांता
कूड़ा स्थित गुरु इच्छा मंदिर, तपोभूमि घनश्याम बाग धाम में हुए धार्मिक अनुष्ठान
मध्यप्रदेश ही नहीं देशभर के दद्दा जी के शिष्यो ने दद्दा जी की समाधि स्थल दद्दा धाम पहुंचकर पूज्य गुरुदेव दद्दा जी पूज्य गुरु माता जी “जिज्जी” की समाधि स्थल में दर्शन किये तथा गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी से आशीर्वाद लिया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दद्दा जी शिष्य मंडल कटनी द्वारा श्री कृष्ण वृद्ध आश्रम प्रांगण धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया,जिसमे पूज्य गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में दद्दा जी शिष्य मंडल के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रातः 7:00 से पार्थिव शिवलिंग निर्माण दोपहर 12:00 महा रुद्राभिषेक, हवन, महाआरती भंडारे का आयोजन किया गया सभी ने गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री से आशीर्वाद लिया दद्दा जी शिष्य मंडल द्वारा श्री वृद्ध आश्रम प्रांगण में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में दद्दा जी के कृपा पात्र शिष्य फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, पूर्व मंत्री, विधायक लखन घनघोरिया,, विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक सिहोरा दिलीप दुबे पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी उदय भान सिंह, श्रीवर्धन त्रिवेदी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,अंशु मिश्रा, सहित नगर के गणमान्य नागरिक राजनेता सहित दद्दा जी शिष्य मंडल भारतवर्ष से आए गुरुभाई शामिल हुए।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com