कटनी। विगत शनिवार को चड्डा गु्रप ऑफ इंस्टिटूयूूषन द्वारा संचालित चंद्रकांता चड्डा आई.टी.आई के प्रषिक्षणार्थियों को संस्थान में प्रषिक्षण के साथ-साथ उनमें कौषल को बढाने के उद्देष्य से कटनी शहर में स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री में प्रषिक्षणार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें छात्रों को काफी कुछ सीखने मिला।
आर्डिनेंस फैक्ट्री में भ्रमण के दौरान फैक्ट्री में पदस्थ श्री उमेष विष्वकर्मा, श्री जगन्नाथ प्रसाद जी श्री एवं हीरालाल हरबरिया के निर्देषन में फैक्ट्री में होने वाले कार्यो की जानकारी मुहैया कराई गई ।
संस्था के प्राचार्य श्री विकास मिश्रा जी, प्रषिक्षक श्री सुनील माथुरिया जी, श्री आसिफ खान, श्री सुमित गुप्ता जी केे मार्गदर्षन में होने वाले इस भ्रमण में छात्रों को बहुत सारी जानकारियॉं प्राप्त हुई और बहुत कुछ सीखने को मिला।
भ्रमण अंत में श्री विकास मिश्रा जी द्वारा इस भ्रमण में सहयोग करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। चन्द्रकांता चड्डा आई.टी. आई के डायरेक्टर श्री देवाषीष चड्डा जी ने होने वाले इस सफलतम भम्रण के लिए समस्त स्टाफ एवं छात्रों को शुभकामनायें दी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com