सीधी घटना के विरोध में बुलडोज़र लेकर कचहरी पहुँचे युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता
नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह का पुतला दहन,प्रशासन ने किया वाटर चार्ज
कटनी। भाजपा के सीधी विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा गरीब असहाय आदिवासी युवक पर पेशाब करने जैसे आपत्तिजनक कृत्य का वीडिओ सामने आते ही प्रदेश भर में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई आंदोलनरत है।जिसके विरोध में कटनी में ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा के नेतृर्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी चौक में बुलडोज़र से पहुँचकर सीधी विधायक प्रतिनिधि के घर बुलडोज़र कार्यवाही की माँग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया।कार्यकर्ताओं द्वारा हाँथो में तख़्तियाँ लिए ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया,पूरा कचहरी चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।पुलिस द्वारा बलपूर्वक वाटर चार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को तिथर बिथिर किया।अंशू मिश्रा ने बताया की प्रदेश भाजपा का जंगलराज आ चुका है,इनके कार्यकर्ता लगातार आपत्तिजनक कृत्य कर रहे है,गरीब आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की गई ,व उसे धमका कर झूठे हलफ़नामे में दस्तख़त कराये गये,वीडियो की फ़ारेंसिक जाँच कर दोषी के घर बुलडोज़र कि कार्यकवाही की माँग की गई है।प्रदेश में जल्द भाजपा का जंगलराज ख़त्म होगा एवं कांग्रेस की जनप्रिय सरकार बनेगी।एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा ने बताया की शिवराज के संरक्षण में अपराधी फल फूल रहे है,भाजपा द्वेषपूर्ण बुलडोज़र कार्यवाही करती है,जबकि बुलडोज़र कार्यवाही होने लायक़ अपराधी नेता भाजपा में सबसे अधिक है।इसके ख़िलाफ़ लगातार सड़को पर लड़ाई लड़ी जाएगी।कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय ने भी संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता को संरक्षण देने वाली भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हल्ला बोला।शाम होते ही प्रदेश भर में कांग्रेस के दबाव में भाजपा को प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोज़र चलाकर कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल,राजा जगवानी,जहारा बेगम,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर बहरानी,मुडवारा अध्यक्ष राहुल पटेरिया,आनंद पटेल,मोहम्मद इसराइल,आदित्य कटारे,शुभम् शर्मा पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता,अभिषेक गौतम,सचिन गर्ग,सोशल मीडिया समन्वयक शशांक गुप्ता,विनीत जयसवाल,चिखेभाई,महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधुरी जैन,सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,श्रेहा रौनक़ खंडेलवाल,प्रशांत जयसवाल,यंग इंडिया बोल की विजेता सौम्या रण्डहेलिया,मोहम्मद सहीद,राजेश जाटव,विपिन दूबे,सतवीर भाटिया,हरीश यादव,अनुराग दाहिया,रोहित भोजवानी,संजय गोरा,रमेश अहीरवार,संदीप हाड़ा,आशीष चतुर्वेदी,अनूप बाला,आशीष पाली,छोटू खटिक,विवेक श्रीवास्तव,गोलू कोष्ठा,राजीव पटेल,आशीष भूमिया,निवेदिता द्विवेदी,दीपक केशरवानी,कमलेश सेन,सुरेंद्र राणा,आशुतोष दुबे,शुभम अहिरवार,शरद सिंह,विकास तिवारी,प्रियांशु तिवारी,प्रमोद मिश्रा,सागर मिश्रा,राजभान महोबिया,मुकेश काली,अक्कू सत्येंद्र, सिंह अंकुर,आकाश पटेल,ऋतिक सोनी,अंकित त्रिपाठी,अतुल विश्वकर्मा,अंकुर श्रीवास सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com