कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अंर्तगत विशाल साइकिल प्रतियोगिता हुई जिसमें कटनी नगर निगम आयुक्त श्री सतेंद्र सिंह धाकडे जी ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता प्रारंभ की। प्रतियोगिता रेलवे स्टेशन से होते हुए सुभाष चौक, मिशन चौक, संत रविदास तिराहा होते हुए नगर निगम बस स्टैंड ऑडिटोरियम में संपन्न हुई तत्पश्चात ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया जिसमें कटनी के विभिन्न विद्यालयों के 10वीं व 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों तथा साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराग नामदेव, द्वितीय स्थान खुशी मिश्रा एवं तृतीय स्थान दुर्गा सेन सहित समस्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सदस्य श्री अशोक विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अनेकानेक विद्यार्थियों के मध्य नेतृत्व क्षमता के गुण को विकसित करने की पाठशाला बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद आज 75 वर्ष की यात्रा करते हुए हम सभी के समक्ष अनेकानेक राष्ट्रहित-शक्ति पर कार्य कर रही है ऐसे छात्र संगठन से वर्तमान में हम सभी को जुड़ने की आवश्यकता है । साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कटनी अभाविप नगर अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर पूर्णरूपेण महत्त्व देते हुए राष्ट्रहित पर भी कार्य करने का संदेश दिया साथ ही जिला संयोजक श्री सीमांत दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए अभाविप की 75 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला एवं कटनी में किए गए समाज कार्य जैसे वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप, जैसे अनेको सेवा कार्य का विवरण दिया, कार्यक्रम के अतिथियों एवं विद्यार्थियों का अभिवादन कु ज्योत्सना सोनी ने किया साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com