कटनी। श्री गहोई वैश्य मनन संस्था के तत्वाधान में शनिवार श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में मनन संस्था की अध्यक्ष रेखा चौदहा की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। पंच परिषद से सचिव अशोक सेठिया, राजेश बरसैयां, रवि कस्तवार, धर्मदास चौदहा, सुरेन्द्र सेठिया, जगदीश प्रसाद बरसैयां, नवयुवक मंडल से अध्यक्ष हितेश बिलैया, सहसचिव अंशुल बहरे, जाग्रति समिति से अध्यक्ष सुधीर कनकने , सचिव संजय सुहाने, महिला समिति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम उन्नति संस्था की सचिव अन्नू सरावगी , वनिता समिति की अध्यक्ष रजनी बिलैया, एकता मंडल की अध्यक्ष अंशु टुडहा के आतिथ्य में उनके द्वारा आंवला, बेल पत्र, शमी का पौधा एवं संस्था के सभी सदस्यों द्वारा गुलाब, तुलसी आदि के पौधे लगाएं गए। वृक्षारोपण की प्रभारी मनन संस्था की सचिव रीता चौदहा का विशेष योगदान रहा। मनन संस्था की संरक्षक सदस्य मिथलेश चौदहा, माया चौदहा, कांची खर्द, शोभा चौदहा, गीता बरसैयां, मधु तपा अन्नू सरावगी, ज्योति सरावगी, अंजली सरावगी की उपस्तिथि रही।
भागवत कथा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई
श्री गहोई वैश्य समाज कटनी के तत्वाधान में श्री गहोई वैश्य जाग्रति समिति द्वारा कथा व्यास आचार्य डॉ. रजनीश शास्त्री जी अपनी अमृतवाणी मुखार बिंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ माधुर्य चित्रण करेंगे एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आगामी 23 जुलाई दिन रविवार से 30 जुलाई तक होना है, 23 जुलाई दिन रविवार को सुबह 8 बजे शोभा यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरु होकर कथा स्थल सत्य ज्योति लॉन नदी पार में समाप्त होगी। श्री गहोई वैश्य समाज द्वारा कटनी जिले के समस्त भागवत जनों से अपील है कि शोभा यात्रा एवं भागवत कथा मैं सम्मिलित होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com