म.प्र. सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी का कटनी अल्प प्रवास हुआ।स्टेशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तत्पश्चात् वह माई नदी कटनी स्थित ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा के युवा कांग्रेस कटनी कार्यालय में श्री पटवारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित कर भाजपा पर जमकर जमला बोला एवं कार्यरताओं से भेंट की। अंशू मिश्रा द्वारा बड़ी संख्या में साथियों के साथ शाल श्रीफल पहनाकर उनका स्वागत किया।उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा कटनी को काटने का काम किया,प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी को कोई उपलब्धि नहीं दिला पाई,जानता मेडिकल कालेज की माँग करती रह पर 5 साल के पूरी ना हो सकी,वी डी शर्मा जानता के नेता नहीं है,मोदी लहर में चुनकर एट है उन्हें ज़मीन का कोई अनुभव नहीं है।श्री पटवारी ने छेत्रीय विधायक एवं महापौर को आड़े हाँथ लेते हुए कहा की नगर निगम एवं विधानसभा में भी 50% कमीशन की सरकार चल रही है,4 लाख करोड़ के क़रज़े में प्रदेश को पहुँचाने वाले शिवराज को चुनावी वर्ष में बहनों की याद आ रही है,कमलनाथ एक विश्नरी नेता है उनके नेतृर्व में सरकार बनेगी व सुशासन लौटेगा।मप्र सरकार की 100000 करोड़ की ज़मीन 3000 करोड़ में जपती हो गई।प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर 53000 का क़र्ज़ है,शिवराज सिंह ने प्रदेश को बीमारू स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।शिवराज झूठी घोषणाओं का अंबार है,और 50% कमीशन की सरकार है,इससे कटनी भी नहीं बचा उन्होंने लमतरा पुल का हवाला दिया,शहर की बदहाल सड़को की बात की,लोकतंत्र को बचाने में प्रमुख भुईका निभाने वाला पत्रकार भी प्रदेश में असुरक्षित है,आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है।विधानसभा की कार्यवाही को महज़ 3 घंटे में ख़त्म कर दिया,जो की शर्मनाक है।आदिवासियों को लेकर कटनी की घटना का भी हवाला दिया,भाजपा ने 92000 एकड़ आदिवासियों की ज़मीन बेचने का कार्य किया है,500करोड़ की कटनी और जबलपुर में ज़मीन बेंच दी गई,दोषी अधिकारियों पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।भाजपा ने जनमत को बेंचकर सरकार बनाई है,हम मिलकर उसे हटाने जा रहे है,पूरी कांग्रेस एकजुट है सब मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाएँगे।इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,वरिष्ठ समाजसेवी नंद लाल सिंह,प्रियदर्शन गौड़,पद्म शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय,ईश्वर बहरानी,महेंद्र जैन,आदित्य कटारे,आनंद पटेल,राहुल पटेरिया,शुभम् मिश्रा,विनीत जयसवाल,विवेक पांडेय,मनोज गुप्ता,प्रभात तिवारी,शशांक गुप्ता,सचिन गर्ग,अजय खटिक,शुभम् शर्मा,माधुरी जैन,कल्लू बैरागी,सौम्या राँधेलिया,मुकेश यादव,अभिषेक गौतम,हरीश यादव,अनुराग दाहिया,नीरज त्रिपाठी,रसीद राजा,राजीव पटेल,प्रशांत सिन्हा,अभिषेक प्यासी,विकास दुबे,कान्हा शुक्ला,अमन तिवारी,अर्जित खरे,मोनू पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com