कटनी। विदित हो की विगत शनिवार को जबलपुर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिम श्री मनोज सैनी जी के ऊपर अपराधियों द्वारा चाकू से प्राण घटक हमला किया गया।हमले में श्री सैनी जी को गंभीर चोटें आई।
किंतु आज तक स्थानीय पुलिस ने अपराधिक मामला न दर्ज किया और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।जिससे आगामी समय में अपराधियों द्वारा कोई बड़ी घटना को कारित किया जा सकता है।
अतः आम आदमी पार्टी कटनी ने जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से पुलिस महानिदेशक महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपकर जल्द कार्यवाही कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की गई है
आरटीआई विंग के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणजीत सिंह चौहान ने बताया की शिवराज के शासन में मध्यप्रदेश में गुंडा राज,माफिया राज कायम हो चुका है अपराधियों के हौसले बुलंद है इस पर गंभीर रूप से अंकुश लगाना चाहिए।जिससे सामान्य व्यक्ति निडर होकर अपना जीवन व्यतीत कर सके।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा,आरटीआई विंग जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कटनी विनोद शर्मा,यूथ विंग अध्यक्ष श्याम यादव,एसटी विंग अध्यक्ष शरद पाल सिंह,सर्किल प्रभारी कैलाश कनौजिया,शेखर खत्री,राजा सेन,राजा चौधरी,प्रसन्न पांडे आदि साथियों की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com