पुरस्कृत किया गया एवं बी ग्रुप में प्रथम पूर्णिमा पहारिया द्वितीय कनिष्क चौदहा एवं तृतीय आराध्या सरावगी को पुरस्कृत किया गया बाकी दोनों ग्रुप में सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया उन्नति संस्था की सदस्य डॉली कनकने द्वारा सरस्वती वंदना एवं डॉली कस्तवार द्वारा लक्ष्मी नारायण जी का भजन प्रस्तुत किया संस्था की सदस्य राशि सुहाने द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई उन्नति संस्था की सदस्यों अनु सरावगी आकांक्षा सरावगी रीना बिचपूरिया भारती सेठिया लवली नौगरहिया अपर्णा बिलैया सुप्रिया बिलैया आशु सुहाने द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई उन्नति संस्था के ही सदस्यों द्वारा महारास की प्रस्तुति की गई जिसमें अनु सरावगी रेखा बिचपुरिया रूबी बहरे ज्योत्सना सुहाने श्वेता बहरे मोहिनी सेठिया रोशनी टीपा मेनका ने महारास किया।
पंच परिषद से उपसरपंच ओंकार बहरे, सचिव अशोक सेठिया, राजेश बरसैयां,धर्मदास चौदहा,ट्रस्ट कमेटी से अमित टुडहा, अरुण कुदरहा,जाग्रति समिति से ओम प्रकाश तपा , सचिव संजय सुहाने , नवयुवक मंडल से अध्यक्ष हितेश बिलैया, सचिव दीपक नौगरहिया सह सचिव अंशुल बहरे ,वरिष्ठ संघ से भागीरथ बहरे, विकास मंडल से अध्यक्ष अग्रज लहरिया, झुड़ेल ट्रस्ट से राजकुमार गांधी, संतोष बहरे,अजय,सेठिया, महिला समिति की अध्यक्ष सीमू गांधी, रामायण मंडल से सीमा चौदहा, मनन संस्था की अध्यक्ष रेखा चौदहा, एकता मंडल से अंशु टुडहा, वनिता समिति से रजनी बिलैया, सौरभ बहरे, रेणु चौदहा की भी विशिष्ट उपस्तिथि रही।
अन्नू सरावगी ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं दीपा बरसैयां सीमा लहरियां ने मंच संचालन किया। हीरामणि बरसैयां, मीना सरावगी, साधना सोनी,रजनी कनकने, सुनीता कनकने, पूजा बहरे,सुमन कनकने, ऋतु सुहाने,मधु तपा, स्वाति लहरिया ,नीता बिचपुरिया,रेखा सरावगी की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में संस्था की सचिव ने सभी अतिथियोँ का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।

+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com