संगठन ने जताया भरोसा… अरुण सोनी बने पुनः लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री …अनिल वासवानी बने महाकौशल संभाग के अध्यक्ष

लघु उद्योग भारती द्वारा 29-30 जुलाई भोपाल में प्रदेश स्तर का एमएसएमई कॉन्क्लेव एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसके दूसरे दिन नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें कटनी के प्रसिद्ध उद्यमी अरुण सोनी को संगठन का प्रदेश महामंत्री एवं राजेश मिश्रा पीथमपुर को प्रदेश अध्यक्ष आगामी 2 वर्ष के लिए बनाया गया। संपूर्ण प्रदेश मैं कार्य विभाजन 3 संभागों के रूप में किया गया है जिसमें महाकौशल संभाग के अध्यक्ष के रूप में कटनी के अनिल वासवानी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मुरलीधर रतनानी की घोषणा की गई।
इस दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस है एमएसएमई विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल आदि सम्मानीय जनों की उपस्थिति रही संपूर्ण आयोजन आठ अलग-अलग सत्रों में संपन्न कराया गया जिसमें दूसरे सत्र में स्वाबलंबी भारत स्वाबलंबी मध्यप्रदेश में एमएसएमई विभाग की भूमिका इस विषय पर परिचर्चा की गई, तीसरे सत्र मैं बैंकिंग पॉलिसी एवं उससे एमएसएमई को लाभ इस विषय पर पर चर्चा की गई। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा सिडबी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहभागिता रही।
अगले सत्र में प्रदेश में एमएसएमई पॉलिसी एवं टॉय क्लस्टर की विशेषताओं के विषय में लघु उद्योग भारती के मुरैना इकाई के सचिव प्रकाश अग्रवाल द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
चतुर्थ सत्र में फेसिलेशन काउंसिल, महिला कार्य आदि विषयों पर पर चर्चा की गई । संपूर्ण आयोजन में भोपाल सहित मध्य प्रदेश के समस्त जिलों से 1000 से अधिक युवा ,महिला, वरिष्ठ उद्यमी एवं ग्रामशिल्पियों की उद्यमियों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *