कटनी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर आज जिला कटनी कार्यालय में गरिमामई कार्यक्रम संपन्न हुआ आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहन लक्ष्मी संचालिका ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी आश्रम सिविल लाइन कटनी रहीं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा जी ने की व कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद शर्मा जी ने किया।
सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर मुख्यातिथि महोदया जी बहन लक्ष्मी जी ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया।
तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम पश्चात सभी प्रतियोगी बच्चों को इनाम पारीतोष पार्टी पदाधिकारियों द्वारा वितरित किए गए।
इस मौके पर आप के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा जी, रणजीत पिंटू मौर्य, सुशील मौर्य, विनोद शर्मा,निर्मल गौतम, लकी रावत,श्याम यादव, ऋषभ पटेल,शिवम गर्ग , हुंद राज देवानी,विनय लोधी, गौरब सेन, जितेंद्र अहिरवार, रामगोपाल रजक, रामसिया गुप्ता,मनीष सेन, अशोक कोस्टा, शमीम अंसारी,अशोक बर्मन,प्रशांत पांडे,मंगल कोल समेत अन्य कई साथी उपस्थित हुए।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com