विधायक भूरिया ने मंडल रेल प्रबंधक को चिट्ठी लिखी

क्षेत्र में गांधी के नाम से मशहूर विधायक वीरसिंह भूरिया ने मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय रतलाम को एक चिट्ठी लिखकर मांग की कि थांदलारोड रेलवे स्टेशन पर चार लोकल ( देहरादुन, मेमू, डेमू एवं पार्सल) तथा एक एक्सप्रेस ट्रेन(अवंतिका) का ठहराव होता है । जबकि इन ट्रेनों की समय सारणी भी इस तरह है कि रतलाम जाने के लिए डेमो प्रात: 6.20 बजे एवं इसके बाद सुबह 10 बजे देहरादून, दोपहर 12 बजे पार्सल इसके बाद रतलाम जाने के लिए शाम 6 बजे मेमू ट्रेन है, वहीं दाहोद जाने के लिए सुबह 10 बजे मेमो, 10.40 बजे देहरादून इसके बाद गुजरात जाने के लिए यहां के रहवासियों को प्राइवेट वाहनों का उपयोग करना होता है। जबकि थांदलारोड रेलवे स्टेशन से राजस्थान की सीमा 30 से 35 किलोमीटर है एवं इस स्टेशन से राजस्थान प्रांत के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गलियाकोट, कुशलगढ़ के रहवासी आते हैं। जबकि थादंला रेलवे समय सारणी के हिसाब से दाहोद जाने के लिए सुबह 40 मिनट में दो ट्रेनें हैं उसके बाद रात्रि 10 बजे अवंतिका ट्रेन है । जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है। अंचल में बीमार होने के चलते कई मरीज दाहोद व गुजरात राज्य की ओर इलाज करवाने जाते हैं एवं ट्रेन नहीं होने के चलते वे निजी वाहनों से जाते हैं जिससे उनका समय व रुपया बर्बाद हो जाता है। विधायक भूरिया ने इन्दौर-पुणे दौड़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, शांति एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल स्वर्ण मंदिर मेल के ठहराव के साथ उक्त ट्रेनों में लोकल डिब्बे बढ़ाने की मांग की है। साथ ही विधायक भूरिया ने कोरोना काल में बंद की गई अति आवश्यक जनता एक्सप्रेस को फिर से चलाने की मांग की है। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *