विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेस जनों ने धरना प्रदर्शन कर शिवराज सिंह चौहान का फुका पुतला

झाबुआ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में अल्प वर्षा कम बारिश की वजह से क्षेत्र को सूखा घोषित करने व बिजली कटौती के विरोध में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आज स्थानीय पुरानी जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर कार्यकर्ता बिजली पानी दे न सकी वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है का नारा लगाते रहे प्रदर्शन पश्चात तहसीलदार को मौके पर ही ज्ञापन प्रस्तुत किया इसके पश्चात फवारा चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया।


इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के किसान परेशान हाल है बारिश की कमी के चलते उनके फसले मुरझा रही है सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था नहीं कटौती पर कटौती की जा रही है और मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर झुटे विकास का डिंडॉरा पीट कर ग्रामीण किसानों और जनता को भ्रमित कर र हे है जहां भी यात्रा जा रही है वहां विरोध हो रहा है यह उनकी जन आशीर्वाद यात्रा नहीं यह उनकी धुनाई यात्रा है मध्य प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बन रही है मुख्यमंत्री कमलनाथ बन रहे हैं अब हमें एकजुट होकर चुनावी समर में उतरना है और भाजपा की विदाई करने में जुट जाना है
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है जिसका ताजा उदाहरण कर्नाटक चुनाव है जो वादे किए थे वह एक माह में लागू कर दिए गए चारों ओर कांग्रेस का माहौल है भाजपा के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से विजय होकर 160 के करीब सीटे लाकर मध्य प्रदेश में सरकार बना रही है और मुख्यमंत्री कमलनाथ बन रहे हैं
पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि भाजपा सरकार 40000 करोड़ के कर्ज में है और 22000 झूठी घोषणाएं कर आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं अब मध्य प्रदेश में भाजपा का नाम लेना वाला कोई नहीं रहेगा अब भाजपा का अस्तित्व खत्म हो रहा है कांग्रेस पार्टी पर जनता ने विश्वास जताया है आने वाले चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया जिला पंचायत सदस्य विजय भाबर राणापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मथियस भूरिया कान्हा गुंडिया गौरव सक्सेना पार्षद विनय भाबर हेमेंद्र बबलू कतारा खुना गुंडिया दिनेश गाहरी सुरेश समीर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर नर्वेश अमलियार शंकर हटीला वसीम सैयद शिवाजी डामोर प्रेम गुंडिया कि लू भूरिया ओवेश शेख जितेंद्र शाह मुकेश शर्मा सायरा बानो सुनीता अलावा रोहित हटीला हसन काजी जितेंद्र बदवाल विजय शाह आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा ने किया आभार प्रकट प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *