गांव की संसद ही गांव की ग्राम सभा हैं

आज देवझिरी सेक्टर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय पेसा एक्ट सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में 5 सत्र आयोजित किया, जिसमें प्रथम उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे देवझिरी पंडा के सरपंच श्री भुरजी अमलियार वजनपद पंचायत के P.C.O.श्री देवराम शिंदे जी , जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्री तोलिया जी डामोर, पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री मान सिंह जी बारिया ने मां सरस्वती व पेसा एक्ट के जनक स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जी भूरिया के फोटो पर माल्या अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया तथा दूसरे सत्र में पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक श्री मान सिंह जी बारिया ने पेसा पेसा अधिनियम की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि पेसा अधिनियम में सरकार द्वारा किसी के अधिकार नहीं छीने है कुछ लोग भ्रांतियां फैला रहे की सरकार ने पेसा नियम लागू कर के ग्राम पंचायतों के अधिकार छीन लिए हैं उसी भ्रांतियों को दूर करते हुए बारिया ने कहा कि जिस प्रकार से संसद में किसी बिल को लेकर बहस हो हैं और अंत में देश के प्रधानमंत्री आखिरी में जवाब देते हैं और लोक सभा अध्यक्ष की देख रेख में पूरी कार्य वाही होती हैं उसी प्रकार पेसा नियम में भी ग्राम सभा गांव की संसद है और उसी ग्राम पंचायत का प्रधानमंत्री गांव का सरपंच हैं और ग्राम सभा अध्यक्ष की देख रेख में पूरे ग्राम सभा की बैठक होती हैं।

जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री तोलिया जी डामोर ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी व सभी प्रतिभागियों से निवेदन किया की पेसा अधिनियम आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार ने लागू किया अब हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि अपन सभी मिल कर इस पेसा अधिनियम को जन जन तक पहुंचाए।
प्रशिक्षण में उपस्थित पेसामोबिलाइजर्स, जन सेवा मित्र, जन अभियान परिषद के नवांकुर समिति के सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम तड़वी/पटेल सामाजिक कार्यकर्ता आदि उस्पथित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के परामर्शदाता श्री प्रकाश जी मेडा ने किया तथा आभार जन अभियान परिषद के मेंटर्स प्रो. श्री अजय कुमार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *