मेघवाल समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अपने बड़वानी जिले के विभिन्न गांव की मांगों को लेकर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन से मिला। मेघवाल समाज प्रदेश सचिव राजाराम सोलंकी ने बताया कि उन्होंने पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन जी से मांग रखी है कि बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा में आने वाले ठीकरी, सिनगुन, रोजनी, साली, लासी बुदरा, ढाखरिया, गोवा घाटी आदि गांवों हेतु मांगलिक भवन की मांग की है क्योंकि मेघवाल समाज अति पिछड़ा हुआ है वह अपने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन हेतु भवन की मांग करता है। पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द आपकी मांगों का निराकरण किया जाएगा और मेघवाल समाज के प्रत्येक गांव में मांगलिक भवन के निर्माण हेतु मेरी ओर से 5 लख रुपए की राशि दी जाएगी। इससे पूर्व मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गांगले ने अपनी टीम के साथ पूर्व ग्रह मंत्री बाला बच्चन का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया। संयोजक का कार्य प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी ने किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश गांगले, प्रदेश सचिव राजाराम सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी, संयुक्त सचिव मन्नालाल सोलंकी, जिला अध्यक्ष पला मोगरे,जिला उपाध्यक्ष काना परमार, संगठन मंत्री जीवा गोयल,लक्ष्मण परमार,मार्गदर्शक वरिष्ठ समाजसेवी कालु भट्टी जी, दीपक गर्ग, दादु महाराज,देवा भाई, मोहन मेराण सहित बड़ी संख्या में बड़वानी जिले के विभिन्न ग्रामों के मेघवाल समाज जन उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com