सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक आयोजित

 

 

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम तुलसी के पौधे देकर अतिथियों का देकर स्वागत किया गया।
सांसद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत भुगतान की अद्यतन स्थिति की कुल राशि 6483.86 है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में 26800 कार्य प्रगतिरत है एवं 2023-24 में 6912 कार्य पूर्ण हो चुके है। अमृतसरोवर अंतर्गत कुल 43 कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत 2016-17 से 2021-22 तक कुल 64301 कार्य पूर्ण हो चुके है और 6502 कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री आवास प्लस अंतर्गत कुल 86308 नवीन परिवारों का जाब कार्ड मेंपिंग किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत झाबुआ जिला सिंतबर 2018 में ‘‘खुले में शौच मुक्त” (ओडीएफ) घोषित हुआ। जिले में कुल 9429 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिनमे से 8255 कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंडवार शालाओं में कार्यरत रसोईयों एवं समूहों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत झाबुआ जिले में कुल 2095 शालाए है जिनमे 4324 रसोइया है। योजना अंतर्गत शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को 5.45 पैसे प्रति छात्र के मान से एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रति छात्र को 8.17 पैसे के मान से दिया जाता है। रसोइया को शासन द्वारा प्रतिमाह 2000 रुपए के मान से दिया जाता है।
जिले में कुल 18 रोजगार मेलो का आयोजन किया गया जिनमे 1017 आवेदकों में पंजीयन करवाया एवं 868 का चयन किया गया। सासंद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत विभाग को आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत अंधत्व निवारण एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं आभा आईडी की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़को का मेंटेनेंस का कार्य करने को कहा गया। साथ ही मेजर बीज एवं माईनर बीज के कार्यो समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जलजीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की गई।इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाभर, विधायक श्री कांतिलाल भूरिया एवं समस्त विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *