विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे राजनीतिक दलों ओर नेताओं की सरगर्मियां ओर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है।
जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए सिंधिया
एन चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ओर प्रदेश भाजपा जनता के बीच जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है। शनिवॉर को जनआशीर्वाद यात्रा थांदला सहित पेटलावद पहुची । जिसमें शामिल होने के लिये ज्योतिरादित्य सिंधिया थांदला पेटलावद में तय प्रोग्राम अनुसार पहुँचे ।
भरा कार्यकर्ताओ में जोश
अत्यधिकः वर्षो के चलते नगर में निकलने वाली यात्रा तो स्थगित कर दी गई ,किंतु निजी गार्डन में सिंधिया ने उपस्थित नेताओं ओर कार्यकर्ताओं की बेठक को सम्बोधित करते हुए उन्हें आगामी चुनावों मे भाजपा को प्रचंड जीत दिलवाने के लिये जोशीले अंदाज में सम्बोधित मेरा बूथ सबसे मजबूत , बूथ जीता चुनाव जीता जैसे नारे देकर जोश भरा वही भाजपा की जीत ओर निर्मला भूरिया को जिताने, के लिये मोदी और शिवराज सरकार के कामकाज ओर उपलब्धियो का जनजन तक प्रचार करने के अलावा चुनाव जीतने की टिप्स सिखाई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा की भावी विधायक प्रत्याशी ओर पूर्व मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर , जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा , संजय कहार सहित भाजपा के जिला और मण्डल के पदाधिकारि, पार्षद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com