लगातार बारिश का दौर जारी है, एहतियात के तौर पर शनिवार को जिला कलेक्टर तन्वी हुडा के द्वारा जिले की सभी स्कुलो में अवकाश घोषित किया था । वही बारिश नही थमने से रविवार को कलेक्टर ने नवीन आदेश जारी करते हुए सोमवार 18 सितम्बर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किये जाने का आदेश जारी किया हे ।
निजी संस्थानों के साथ सरकारी स्कूलों में भी रहेगा अवकाश
उल्लेखनीय है निजी स्कुलो के सघठन सोपास के आव्हान पर पेटलावद क्षेत्र की तहसील इकाई ने भी 18 सितम्बर को समस्त निजी स्कूलों में विरोध स्वरूप छुट्टी रखने का निर्णय लिया था । अब कलेक्टर के आदेश से निजी और सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहेगा।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com