कार्यकर्ता महाकुंभ में झाबुआ जिले से पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

@apnajhabua@gmail.com 

25 सितम्बर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को सफल बनाने के लिए झाबुआ जिले में तैयारिया शुरू हो गई है। इस महाकुंभ में देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने आ रहे है। झाबुआ जिले से भी अपेक्षित श्रेणी के हजारों कार्यकर्ता इस महाकुंभ में पहुंचेंगे, इसके लिए सभी प्रमुख कार्यकर्ता तैयारियों में लग जाए।यह बात जिला भाजपा प्रभारी हरिनारायण यादव ने जिला कार्यालय पर आयोजित जिला बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2023 और 2024 के महासमर के लिए अपनी कमर कसकर तैयार रहे। प्रत्येक बूथ पर कमल का फूल खिले, इसी मनोभाव को ध्यान में रखकर हमें कार्य करना है। यह चुनाव देश की दिशा और दशा को आगे बढाने के लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ से चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसलिए प्रत्येक विधानसभा से अपेक्षित कार्यकर्ता इस महाकुंभ में शामिल हो इसकी चिंता करनी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए विधानसभा स्तर पर की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में देश के यशस्वी और विश्व में भारत का मान सम्मान बढाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन हम सभी को मिलेगा। हाल ही में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन की सफलता और नवीन संसद में महिला आरक्षण बिल लाए जाने पर उनका नागरिक अभिनंदन और सम्मान होगा। इस हेतु पूरे प्रदेश के साथ ही झाबुआ जिले के प्रत्येक बूथ, केन्द्र से बूथ समितियां भी इस महाकुंभ में अपनी सहभागिता दर्ज कराने पहुंचे, ऐसी व्यवस्था हो। बूथ समिति में शामिल हर कार्यकर्ता की भागीदारी भी हो, ऐसे प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का महाकुंभ होगा इसलिए कार्यकर्ताओं के पंजीयन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्रत्येक बूथ तक पूर्व तैयारियां हो इसके लिए सभी मंडलों एवं शक्ति केन्द्रों पर बैठकें आयोजित करें। बैठक में झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानु भुरिया एवं पेटलावद विधानसभा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री मती संगीता सोनी, अनुसुचीत जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, चुनाव प्रबंध समिति के दौलत भावसार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण सिंह नायक, पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी कृष्णपाल सिंह गंगाखेढी,गोरव खण्डेलवाल, जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, मंचासीन थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने किया तथा आभार पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे ने माना। इस अवसर मीसाबंदी श्री योगेन्द्र भावसार के निधन को सम्पूर्ण झाबुआ जिले के कार्यकर्ताओं के लिए असहनीय क्षति बताते हुए दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस व्रहद बेठक में संगीता पलासिया, राजेन्द्र उपाध्याय, विजय चोहान, सत्येन्द्र यादव, अंकुर पाठक कुंदन विश्वकर्मा, अतुल चोहान,दिनेश अमलियार,रवि सुर्यवंशी विश्वनाथ सोनी, रामेश्वर नायक, सहित जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष तथा अपेक्षित जैष्ठ श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *