विनोद शर्मा सेंधवा
7987341876
सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाले दो आरोपियों सहित दो सिकलीगर को गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके पास से 34 अवैध हथियार जप्त किए हैं पुलिस आरोपियों को कोर्ट पर पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है एसपी मानसिंह ठाकुर ने ग्रामीण थाने पर दोपहर 3:00 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से अवैध हथियारों की सप्लाई की सूचना मिली थी इसके बाद ग्रामीण थाना ईटीआई नाथू सिंह रंधा ने टीम गठित कर आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग झोले में रखी 29 देसी कट्टे पांच पिस्तौल सहित कुल 34 अवैध हथियार सहित दो मोटरसाइकिल जप्त की एसपी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग कैलाश पिता भूरा सिंह निवासी उंडी खोदरी पलसूद बब्बू पिता मंगल सिंह निवासी उंडी खोदरी पलसूद ढूका उर्फ मुकेश पिता सिंगा निवासी रेवज्या परशुराम पिता हीरा खरते निवासी रेवज्या को पलसूद रोड पर थाना क्षेत्र के जोगवाड़ा में घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अवैध हथियारों को बेचने के लिए जा रहे थे पुलिस ने आरोपियों पर 3,5 (25) 1ए 25 (1-B)आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया पुलिस की इस कार्रवाई में एसडीओपी कमल सिंह चौहान ग्रामीण थाना आरटीआई नाथू सिंह रंधा एस आई पीसी इंगले अशोक अहिरवार एएसआई विनोद मीणा नरेंद्र वाघेला चंद्रशेखर पाटीदार प्रधान आरक्षक विनोद मीणा आरक्षक दिलीप कन्नौज अमित पाटिल समरथ राठौड़ आदि शामिल रहे एसपी पुनीत गहलोत ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है 15 सितंबर को वरला पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर पंजाब ले जा रहे दो आरोपियों सहित अवैध हथियारों को बेचने वाले एक सिकलीगर को गिरफ्तार किया था मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर अनेर नदी के किनारे बसा वरला थाना क्षेत्र का उमर्ठी गांव अवैध हथियारों के निर्माण और खरीद फरोख्त के लिए बदनाम है पुलिस ने यहां कई बार दबिश देकर कार्रवाई कर इस अवैध काम में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की है लेकिन इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पाई है व उमर्ठी में बने अवैध हथियार मध्य प्रदेश दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात सहित देश के कई राज्यों में सप्लाई किए जाते हैं अवैध हथियारों के कुख्यात अपराधियों को सप्लाई करने के मामले में कुछ महीनो पहले एनआईए की टीम ने उमर्ठी के भोला नामक सिकलीगर के घर दबिश दी थी पुणे के मोस्ट वांटेड अपराधी संतोष जिसका नाम लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुडा होने की चर्चा हो रही है उसे महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था उसने अवैध हथियार उमर्ठी के सिकलीगर से खरीदना बताया था
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com