राहुल सेन मांडव 9669141814
ग्राम घाटाबिल्लौद में चंबल नदी के पास बने मुक्तिधाम के कचरा संग्रहण केंद्र में दंपत्ति सहित एक बच्चें की लाश मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं, ऐसे में मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरु कर दी गई है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई हैं, किंतु ये सभी लोग क्षेत्र में कचरा बीनने का काम करते थे। पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के बाद संभवत कचरा संग्रहण केंद्र पर ये लोग रुक गए होंगे। संभवत क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बीच पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई होगी, क्योंकि तेज बारिश के बाद चंबल नदी के पानी ने विकराल रुप ले लिया था। नदी के आसपास के घरों को प्रशासन की टीम ने खाली करवा दिया था, किंतु इस कचरा केंद्र पर किसी की नजर नहीं गई थी। गांव के एक व्यक्ति ने सबसे पहले घाटाबिल्लौद चौकी पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में दरवाजा तोडकर पुलिस जब पहुंची तो अंदर शवों के पास से काफी बदबू आ रही थी, इधर शवों पर भी कीचड़ लगा हुआ है। जिसके बाद शवों को मौके से हटाकर औधोगिक केंद्र के अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर तहसीलदार धार की टीम भी मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के अनुसार बारिश का पानी बढने पर नदी के आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया था, आज मुक्तिधाम के आसपास की सफॉई के दौरान बदबू आने पर सबसे पहले एक युवक ने खिडकी में से शव को देखा था। जिसके बाद दरवाजे को खोलकर अंदर पुलिस टीम पहुंची, शवों पर कीचड लगा होने व शरीर पुराने होने के कारण बदबू आ रही है। संभवत बारिश के पानी में डूबने से मौत हुई हैं, हालांकि मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम रोशनी पाटीदार के अनुसार सूचना पर प्रशासनिक टीम मौके पर भेजी गई हैं, महिला, पुरुष सहित बच्चें की मौत हो गई है।
पंचायत की बड़ी लापरवाही से दम्पति सहित बच्चे की हुई मौत
दंपति सहित बच्चों की मौत के मामले में देखा जाए तो ग्राम पंचायत डेहरी सराय की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है बताया जा रहा है कि दंपति सहित बच्चे द्वारा कचरा संग्रहण केंद्र में कचरा छाटने का कार्य कई दिनों से किया जा रहा था जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत को भी थी लेकिन पंचायत द्वारा चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने पर आबादी क्षेत्र को खाली करवाया जा रहा था लेकिन सवाल यह उठता है कि पंचायत के द्वारा बनाए गए कचरा संग्रहण केंद्र पर रुके दंपति को खाली करवाना कैसे भूल गए
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com