@apnajhabua@gmail.com
जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में जनाक्रोश यात्रा का आगमन 23 सितंबर शनिवार को होगा राणापुर, थांदला, पेटलावद विधानसभा मैं जनसभा होगी वही यात्रा के भ्रमण उपरांत भव्य स्वागत के साथ नुक्कड़ सभाओ की भी रूपरेखा तय की गई है । उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका कांग्रेस प्रवक्ता रूट 6 जन आक्रोश यात्रा मीडिया प्रभारी साबिर फिटवेल ने बताया कि जिले में जन आक्रोश यात्रा 23 सितंबर को अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र से झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राणापुर में प्रातः 11 बजे प्रवेश करेगी जो नगर में भ्रमण कर स्थानीय कृषि मंडी में जनसभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी तत्पश्चात यात्रा झाबुआ लिए प्रस्थान करेगी जहां दोपहर 1 बजे बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर टंट्या मामा चौराहे पर पहुंचेगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कॉलेज रोड खोडियार माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर सर्किट हाउस के रास्ते अंबे माता मंदिर पहुंचेगी राजवाड़ा में यात्रा का भव्य स्वागत होगा तत्पश्चात राम मंदिर गोवर्धन नाथ मंदिर मैं पूजा अर्चना करने के बाद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबेल चौराहा थांदला गेट होती हुई यात्रा बस स्टैंड गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगी इस बीच यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात नुक्कड़ सभा होगी वहां से यात्रा विजय स्तंभ होती हुई मेघनगर नाके से सीधे मेघनगर थांदला पेटलावद मैं जनसभा के पश्चात यात्रा रायपुरिया के रास्ते राजगढ़ सरदारपुर की ओर प्रस्थान करेगी । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार के तानाशाही रवेये जनविरोधी नीतियों महंगाई बेरोजगारी घोटालो के खिलाफ प्रदेश व्यापी यह यात्रा प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त जी जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया विधायक वीरसिंह भूरिया, वाल सिंह मेडा पूर्व विधायक जेवियर मेडा व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता यात्रा के साथ ही रहेंगे जिला कांग्रेस ने भ्रष्ट भाजपा सरकार से त्रस्त झाबुआ जिले की आम अवाम गरीब मजदूर आदिवासी दलित पिछड़े किसान युवा बेरोजगार ठेले खुमचे व्यवसाई विस्थापित साथियों माताओं बहनों एवं कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी समस्त कार्यकर्ता से आग्रह और अपील है की इस जनविरोधी निकम्मी शोषण करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार की विदाई सुनिश्चित करें। जनाक्रोश यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा में सहभागी बनकर प्रदेश में विकास प्रेम सौहाद्र एवं खुशहाली लाने वाली जनहितैषी सर्व धर्म समभाव सर्वहारा वर्ग उत्थान में विश्वास रखने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के 230 विधानसभा में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बनाने में में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com