धार्मिक नगरी पेटलावद में हर दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है ।
22 से 29 तक दो महाआयोजन
इसी क्रम में शुक्रवार 22 सितंबर से नगर के दो प्रमुख स्थानों पर धर्मप्रेमी जनता के पुण्य मार्ग को प्रशस्त करने ओर धर्म का प्रचार करने के उद्देश्य से 07 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ओर संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन होने जा रहा है ।
नीलकंठेश्वर मन्दिर पर संगीतमय भगवदपुराण का होगा आयोजन
नगर के महाराजा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार पण्डित महंत मनोहरदास बेरागी ओर श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर भक्त मण्डल के सौजन्य से श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तहत 22 से 29 सितम्बर तक 07 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का वाचन पण्डित पंकज नन्दन दवे के मुखारविन्द से कथा का आयोजन होने जा रहा है ।
बड़ा रामजी मन्दिर पर भगवद सप्ताह का आयोजन
वही नगर के प्रसिद्ध बड़ा श्रीरामजी मन्दिर राम दरबार शीतलामाता चोक पर महंत व पुजारी नीलेश पुरुषोत्तम सामवेदी, भूपेश पुरुषोत्तम सामवेदी वागेश सामवेदी के सयोजन से 22 से 29 सितंबर तक 07 दिवसीय भगवद सप्ताह कथा श्रीमद भागवद कथा पौराणिक नरेश नारायण शुक्ल के मुखारविन्द से की जा रही हैं । धर्मप्रेमी जनता इन दोंनो आयोजन में धर्म लाभ लेवे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com