गत सप्ताह पूरे प्रदेश में मौसम की सक्रियता के चलते भारी बारिश हुई। झाबुआ जिले में शुक्रवार से रविवार तक लगातार वर्षा का दौर चला पेटलावद क्षेत्र की ही बात करे तो इस वर्ष अब तक 1228 मिमी तक वर्षा का आंकड़ा दर्ज किया गया जो गत वर्ष की कुल वर्षो 878 मिमी से कही अधिक है ।।
तालाब, बांध कुओं में पर्याप्त पानी शुभ संकेत
अछी ओर अधिक वर्षा से जहां क्षेत्र के सभी तालाब, नदिया ,कुएं ओर माही ,बोराली ,वनी ,रूपगढ़ तालाब में पर्याप्त पानी हो गया है जो अगली फसल ओर अगले वर्ष की जलापूर्ति के लिये अच्छा संकेत है ।
गरीबो के आशियाने में हुआ नुकसान
किंतु इस बारिश में कई लोगो को नुकसानी भी उठानी पड़ी है और क़ई क्षेत्र में गरीब लोगों कि फसलो, खेतो ,पशुधन, मकान में नुकसानी हुई है ।
जांच हेतु दल गठित
अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के सर्वे के लिये सरकार के निर्देश पर ओर झाबुआ जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर के द्वारा पेटलावद क्षेत्र के लिए सर्वे हेतु तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल के नेतृत्व मे दल गठित किया है जिसमे राजस्व निरीक्षक पेटलावद रवि नर्गेश ग्राम पंचायत के सचिव ,कोटवार आदि शामिल है । वही सारंगी क्षेत्र में नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव के नेत्ररत्व में राजसव निरीक्षक खडकसिह ओसारी ओर दल व झकनावदा क्षेत्र में प्रभारी नायब तहसीलदार बालकिशोर सालवी के नेतृत्व में में राजस्व निरीक्षक अनिल किराड़े ओर टीम गठित की है ।
दल कर रहा सर्वे
गठित दल द्धारा ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे किया गया , बुधवार गुरुवार को दल ने दाड़िया, खोरिया, बामनिया, मोहनपुरा सहित सम्पूर्ण राजस्व ग्रामो में का सर्वे करते हुये भौतिक सत्यापन किया गया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com