श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान मण्डल ने किया बाजना में सुंदरकांड का पाठ

 

 

नगर के सुप्रसिद्ध श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान मडल माधव कालोनी प्रत्येक मंगलवार शनिवार को बाबा बजरंगबली के श्री चरणों मे संगीतमयी सुमधुर भजनों पर सुंदरकांड का पाठ करते है ।

मण्डल ने किया बाजना में सुंदरकांड

साथ ही सामाजिक धार्मिक कार्यो में अग्रणी इस मण्डल की ख्याति बढ़ती ही जा रही है , इसी क्रम में आयोजन समिति वागेश्वर ग्रुप बाजना कर्नाटक चौराहा ,राधाकृष्ण मन्दिर बाजना जिला रतलाम के तत्वाधान में 23 सितम्बर शनिवार को आयोजित सुंदरकांड में पंचमुखी बालाजी मण्डल ने सहभागिता करते हुए सुमधुर भजनों पर देर रात तक सुंदरकांड का पाठ किया ।

खूब हुई सराहना, झूम उठे श्रद्धालु

बाबा के भक्त इन भजनों पर झूम उठे वही पंचमुखी बालाजी मण्डल कि जमकर सराहना हुई । महाआरती उपरांत प्रसादी का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *