खवासा के प्राचीन रोग्या देवी मंदिर पर प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा,नवरात्रि महोत्सव को लेकर रोग्या मित्र मंडल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समिति के वरिष्ठ जन की सहमति से समिति का गठन किया गया जिसमे विमल चौहान को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है,सचिव अतुल जैन,उपाध्यक्ष रितिक परमार,आयुष पाटीदार,आशीष सोलंकी को कोषाध्यक्ष बनाया गया हे,वही गिरजा शर्मा,भेरुलाल परमार, नंदलाल भालोड, मंजू पाटीदार, संजय भटेवरा, बलराम बैरागी को समिति का संरक्षक बनाया हे,बैठक में समिति के अनिल चोपड़ा,संदीप वागरेचा,हर्षित चोपड़ा, अमित व्यास,शेलेन्द्र भगत,कृष्णा चौहान,धर्मेंद्र चौहान,शुभम परमार, जीतू गेहलोद,अनिरुद्ध जाट,ललित महेश चौहान, क्रिष चौहान,यश परमार, ललित चौहान उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com