@apnajhabua@gmail.com
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आज एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है,केंद्रीय भाजपा संगठन ने तीसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को टिकट दिया है,बट्टी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर एक हलचल सी मच गई हे,क्योंकि कुछ दिन पहले ही बट्टी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
सात दिन पहले ही ली भाजपा की सदस्यता
मोनिका बट्टी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुई है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोनिका बट्टी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है,सदस्यता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित कई
नेता उपस्थित थे।
आखिर कोन है मोनिका बट्टी?
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी इससे पहले अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं,मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह बट्टी पूर्व विधायक रह चुके हे और क्षेत्र में इनका बहुत ही ज्यादा प्रभाव है।

+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com