में हमेशा चारण समाज का ऋणी रहूंगा :- विक्रांत भूरिया

 

apnajhabua@gmail.com 

युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कल कल्याणपुरा पहुंचे जहां उन्होंने चारण समाज के सामुदायिक भवन पर तीन लाख की योजना का भूमिपूजन किया,जिसकी मांग समाज द्वारा विगत दिनों की गई थी।

चारण समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा….?एक भी युवाओं को नही दिया रोजगार

इस दौरान समाज के लोगो से मुलाकात के दौरान डा विक्रांत ने उनका हालचाल जाना और कहा कि भाजपा को चारण समाज ने हमेशा चुनाव में योगदान दिया है परंतु उन लोगो ने चुनाव में जितने के बाद समाज की ओर देखा ही नहीं ….समाज से वोट तो ले लिए पर काम किए नही….में आपसे कुछ देने के बदले वोट मांगने नही आया हु में तो आपका बेटा बनकर आपके पास आया हु और हमेशा आता रहा हु आप एक बार इस बेटे पर विश्वास करके देखिए यह बेटा हमेशा आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा ..रही बात विकास की तो में घोषणा नही करता हु पर विश्वास दिलाता हु की चारण समाज के हर कार्य में सदेव आगे आकर मदद करूंगा…. .इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका सहित चारण समाज के समस्त वरिष्ठजन और युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *