भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया ने झाबुआ विधानसभा से नामांकन जमा किया

 

apnajhabua@gmail.com 

शारदीय नवरात्री की महानवमी के शुभ विजय मुहूर्त के अवसर पर विधानसभा झाबुआ-१९३ से भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया ने अपना प्रथम ,नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर (१९३) एच विश्वकर्मा को प्रस्तुत किया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस अवसर पर प्रस्तावक के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष व अलिराजपुर जिले के प्रभारी शेलेश दुबे, झाबुआ विधानसभा के सहप्रभारी बबलु सकलेचा, रानापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भानु भुरिया आदि उपस्थित थे
भानु भुरिया ने अपने समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके असीम स्नेह, प्रेम के लिये धन्यवाद प्रेषित किया भारतीय जनता पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे ने भानु भुरिया का प्रस्तावक के रूप में चयनित करने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा को विजय बनाने का संकल्प भी दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *