पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशन दिये थे, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग थाना प्रभारी निर्भयसिह भूरिया व्दारा टीम बना कर रवाना कि गई, टीम व्दारा आरोपी को पिस्टल व मय राउड के गिरफ्तार कर थाने लाये।इसी अनुक्रम मे दिनांक 24.10.2023 को पिडिता व्दारा आरोपी पल्लु पिता टिटिया भाबोर निवासी ढेबर व उसके साथी के विरुध्द थाने दुष्कर्म करने कि रिपोर्ट कि गई थी, जिसकी तलाश घटना दिनांक को करते मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि उक्त व्यक्ति एक छोटी बन्दुक (देशी कट्टा) 12 बोर का लेकर लोगो को ढेबर पंचायत के पास डरा धमका रहा है, सुचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी व्दारा टीम बना कर रवाना कि गई, टीम व्दारा दबिश देकर आरोपी को पकडा नाम पता पुछते अपना नाम पल्लु पिता टिटिया भाबोर निवासी ढेबरबडी का बताया । जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर मय राउड के आरोपी को गिऱफ्तार किया है उक्त आरोपी से पुछताछ करते पिडिता के साथ दिनांक 23.10.2023 को गरबा मण्डल भंडारे से लोटते समय ढेबर काकरा डुंगरा कच्चे रास्ते पर दुष्कर्म करने कि बात स्वीकार किया है । बाद दुष्कर्म के सह आरोपी जो नाबालिक है उन्हे भी गिऱफ्तार किया ।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि. हिरालाल गिरवाल, आर. सुनिल, आर. कमलेश, आर. राजेन्द्र, आर. हालुसिह का सराहनीय योगदान रहा है।उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को श्रीमान पुलिस अधीश्रक महोदय व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com