भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन

 

 

apnajhabua@gmail.com

 

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खवासा में श्री श्याम परिवार द्वारा धूमधाम से पांचवी बार ग्यारस पर बाबा का कीर्तन बुधवार को किया गया जिसमें बाबा का आलोकित श्रंगार श्री श्याम परिवार रावटी द्वारा किया गया,बाबा की ज्योत लगा कर भक्तों ने अपने मन का भाव बाबा को सुनाए,रात्रि 9 बजे पूजन अर्चना कर भजन संध्या पारम्भ की गई

प्रसिद्ध भजन गायकों ने सुनाए भजन

जिसमें सवर्प्रथम त्रिलोक परिहार ने बाबा के एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिमसें गणेश वंदना से कार्यक्रम की शूरुआत की जिसके बाद,म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ,खाटू वाले श्याम तेरी शरण मे आ गयो के साथ कई भजनों की प्रस्तुति दी इनके बाद इंदौर से सुप्रशिद्ध भजन गायिका कंचन सोनी ने बाबा के चरणों मे भाव भरे भजनों की प्रस्तुति दी जिसमे आयो सावरियों सरकार लीले पर चढ़कर,आज बिरज में होरी रे रसिया एवं बालाजी के भजनो की प्रस्तुति दी जिसमे श्याम प्रेमी अपने आप को थिरकने से नही रोक पाए इनके बाद देवास से जीवन योगी ने बाबा के भाव विभोर भजनों के साथ बाबा को अपने मन के विचार बताए।

रात्रि में किया महाप्रशादी का वितरण

रात्रि में आरती के बाद बाबा को 56 भोग लगाकर महाप्रशादी का वितरण भी किया गया,भजन संध्या में आस पास के ग्रामीण भी बाबा का भजन सुनने पधारे थे भजन संध्या का उत्साह महिलाओं में काफी देखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *